How to make a Glass (glass tumbler) easily from any empty glass bottle

कोई भी/खाली बियर आदि की कांच की बोतल के ऊपर (जितनी ऊंचाई तक आप ग्लास बनाना चाहते हैं) पेट्रोल से भीगा हुआ धागा, या डोर आदि लपेट लें (या लपेटने के बाद उसको पेट्रोल से धागे को भिगो लें)।

फिर उस बोतल को किसी गत्ते या कागज आदि को आग लगा कर उसके ऊपर रख दें। या किसी लकड़ी को बोतल के मुहँ पर फंसा कर आग के ऊपर पकड़ कर खड़े हो जाएँ। धीरे धीरे पेट्रोल से भीगा हुआ धागा जल कर खत्म हो जाएगा, और उस गरम हुई हुई बोतल को एक दम से ठंडे पानी में डाल दें। तो वो तुरंत वहाँ से टूट जाएगी।

सारा इस विडिओ में देख सकते हैं: