डीटेल में, लॉगिन करने के बाद अपनी पोस्ट या रिप्लाइ कैसे क्रीऐट करें:
बठिंडा हेल्पर Webapp, या क्रोम में bathindahelper.com ओपेन करके, लॉगिन कर लें।
- अगर लॉगिन करने का प्रोसैस देखना है, या लॉगिन करने में कोई दिक्कत आ रही है तो ऊपर दी गयी इस पोस्ट को डीटेल में पढ़ लें।
अपने अकाउंट में लॉगिन होने के बाद आप टॉप राईट पर 'न्यू टॉपिक' पर क्लिक करके आप अपनी नयी पोस्ट डाल सकते हैं।
- ‘न्यू टॉपिक’ पर क्लिक करके/नया टॉपिक शुरू करते वक़्त आप चाहें तो कोई ख़ास कैटेगरी या टैग भी चूस कर सकते हैं।
- और अगर आपने पहले कोई नया टॉपिक लिखना शुरू कर रखा हुआ, लेकिन उसको फ़ाइनल/सबमिट न किया हुआ हुआ, तो ‘न्यू टॉपिक’ की जगह आपको ‘ओपेन ड्राफ्ट’ का बटन दिखेगा।
नयी पोस्ट डालना:
1 नंबर पर अपनी बात शॉर्ट में/एक वाक्य में लिखें, और
2 नंबर पर डिटेल में लिखें (या जो टाइटल आपने एक नंबर में लिखा है, उसको ही यहाँ पर कॉपी-पेस्ट कर सकते हैं।) और
3 नंबर पर क्लिक करके वो पोस्ट हो जाएगी।
बस इतनी सी बात है। अगर किसी बजह से पोस्ट कैंसिल करना चाहते हैं (नहीं डालना चाहते) तो 4 नंबर पर क्लिक करके ‘abandon’ कर दें। (4 नंबर के साथ ही जो दाईं तरफ 5 नंबर बटन कोई फाइल/फोटो अपलोड करने के लिए है तथा 6 नंबर बटन आपकी अपलोड की हुई फोटो/msg का प्रीव्यू देखने के लिए है)
अगर आप येही सब 10:26 मिनट के एक विडियो में देखना चाहते हैं तो यहाँ पर देख सकते हैं।
फ़ाइल/फोटो/इमेज/औडियो/विडियो एटेचमेंट:
- अगर कोई फोटो/वॉइस/फाइल अपलोड करनी है तो निचे राईट साइड पर एक अपलोड आइकॉन (5 नंबर) है, उस पर क्लिक करके आप अपने msg में फोटो आदि डाल सकते हैं।
- डेस्कटॉप/पीसी पर आप फोटो को सीधा (बिना अपलोड बटन पर क्लिक किए) अपने msg में पेस्ट भी कर सकते हैं।
- अपलोड वाले बटन के साथ ही 6 नंबर से इंगित किया हुआ बटन ‘प्रीव्यू’ देखने का बटन भी है, जो आपके पूरे msg को, इमेज/फोटो के साथ, दिखा देगा की यूजरस को कैसे दिखेगा। वहीं पर आप ‘हाइड प्रीव्यू’ पर क्लिक करके वापिस आ जाएंगे।
किसी फोटो, औडियो, विडियो को और ज्यादा डीटेल में अटैच करना सीखने के लिए यह पोस्ट पढ़ सकते हैं।
रिप्लाइ कैसे करें!
- इसके इलावा, आप पहले से चल रहे किसी भी टॉपिक में ‘reply’ का बटन दबा कर reply भी कर सकते हैं।
आपकी सभी पोस्टस की सभी यूसरस को टेलेग्राम पर नोटिफ भी अपने आप चली जाएगी।
अगर आप भी, व्हात्सप्प की तरह, इस एप की, सभी नोटिफ़्स प्राप्त करना चाहते हैं, ताकी आप आपकी पोस्ट पर जो जबाब आयेंगे, उसकी notifs आपको तुरुन्त मिल जाएँ, तो गूगल प्ले स्टोर से टेलीग्राम app इनस्टॉल करके, यह लिस्ट जॉइन कर लें।
अगर टेलेग्राम नोटीफ़्स के बारे में कुछ समझना है तो यह आर्टिकल देख लीजिए ।
अगर फ़िर भी कोई दिक्कत आ रही है तो मुझे 9478784000 पर टेलेग्राम/व्हात्सप्प msg कर दें।