How to put up your telegram profile picture in telegram.
From Mobile:
टेलग्रैम की सेटिंग में जाएं:
फिर ‘कैमरा’ आइकान पर, या अपनी फोटो वाली जगह पर क्लिक करके आप अपनी प्रोफाइल पिक लगा/बदल सकते हैं।
From PC:
पहले टेलग्रैम की सेटिंग में जाएं:
फिर आपकी प्रोफाइल पिक्चर वाली जगह पर जाकर नीचे के हिस्से पर क्लिक करें (वहाँ छोटा सा कैमरा आपको तभी दिखेगा, जब वहाँ पर आप माउस को ले जाएंगे।
या वहीं पर आप ‘Edit Profile’ पर क्लिक पर भी क्लिक कर सकते हैं।
उसके बाद ‘Set Profile Photo’ पर क्लिक करें।
इसके इलावा, यदि आपने अपनी प्राइवसी सेटिंग बदल रखी हैं तो भी कुछ/उन लोगों को आपकी प्रोफाइल फोटो नहीं दिखेगी, जिनके नंबर आपके मोबाइल में सेव नहीं हैं।
इस सेटिंग को ठीक करने के लिए, ताकि आपकी प्रोफाइल फोटो हरेक को दिखे, Settings> Privacy & Security> Profile Photo> Everyone करना होगा।
#how to add telegram profile picture
#add profile picture in telegram