मेरा नाम श्रुति बंसल है,
मैं जैतु में रहती हूँ।
मैंने मास्टर इन बिज़नस इक्नोमिक्स, तथा मास्टर इन कॉमर्स, किया हुआ है। यह मैंने पंजाबी यूनिवरसिटि पटियाला कैम्पस से की हैं।
यह मैंने अभी अभी पूरी की हैं।
और मेरी उम्र 24 है। मेरे पिता जी प्रॉपर्टि डीलर हैं।
उससे पहले मैंने बठिंडा रजिन्द्रा कॉलेज में से बी.कॉम की है।
मैंने अपनी matric जैतु से ही की है।
अब मैं कोई अच्छी जॉब बठिंडा सिटि में ढूंढ रही हूँ।
मैं चाहती हूँ की जॉब कम से कम 10000 की हो।
मैं खुद को ज्यादा के काबिल समझती हूँ।
मोबाइल: 9653725268