22 मार्च रविवार को, आओ कुछ खास बनाएं
जनता कर्फ़्यू डे के दिन अखण्डजप डे बना दें। जैसे ऑफिस के लिए Work From Home होता है, वैसे ही Chant From Home करें। सभी अपने अपने घर से जप करके भावनात्मक रूप से जुड़े।
गायत्री मंत्र जप बहने सम्हालें और महामृत्युंजय जप भाई सम्हालें।
अपने अपने मित्र सर्कल को फोन करें, सबका समय निश्चित करें। शिव व शक्ति दोनों का सामंजस्य जरूरी है।
शाम को 5 बजे तक जप पूर्ण कर लें। फिर बालकनी या घर के द्वार पर खड़े होकर तीन बार गायत्रीमंत्र और तीनबार महामृत्युंजय जप करके ताली बजाएं, थाली बजाएं, घण्टी बजाएं और जो शंख बजा सकते हैं वह शंख बजाकर आभार व्यक्त करें।
शाम को एक या पांच दिया राष्ट्र के नाम जलाएं और कोरोना वायरस को दूर भगाने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए दीपयज्ञ करें। एक दिया घर की देहरी पर दीपावली की तरह रख दें।
यह 22 तारीख़ यादगार और एकता शक्ति की मिसाल बन जाये।
आइये भारत और भारतवासियों के सुख व समृद्धि के लिए प्रार्थना करें व अखण्डजप करें।
जो हनुमान चालीसा या रामायण पाठ कर सकते हैं वह अखंड रामायण करें। कुछ न कुछ जरूर करें।
प्रधानमंत्री के आह्वाहन अनुसार घर से बाहर रविवार को न निकलें।