बठिंडा के इंकम टैक्स ऑफिस में किसी कंपनी को कान्ट्रैक्ट पर एक कंप्युटर कम डाटा ऑपरेटर की जरूरत है, और एक स्वीपर/क्लास-4 की। सभी सरकारी छुट्टियाँ मिलेंगी। और कंप्युटर ऑपरेटर को करीब 11 और स्वीपर को 9500 के करीब ग्रोस मिलेगी। इसमें से करीब 10-15% epf काट कर आपको in hand इससे कम मिलेगी (लगभग 10 और 8 के करीब)।
DO/CO 10 से आधीक पढ़ा हो और स्वीपर 8 वी पास (या फैल) चल जाएगा।
जो भी इन्टरिस्टिड हो, वो इस पोस्ट के नीचे अपना नाम, उम्र, क्वालफकैशन, रहने का पक्का पता, और अपना व्हाट्सप्प नंबर पोस्ट कर दे, उसको हम इम्प्लॉइअर/कंपनी का नंबर भेज देंगे।
मेरे हिसाब से ऐसे कोई किसी की मेहनत के पैसे नहीं रोक सकता। वो भी इंकम टैक्स जैसे ऑफिसरस के ऑफिस में। थोड़ा सा ऊंचा बोलोगे सैलरी मिल जाएगी।
सैलरी तो एक छोटा सा दुकानदार नहीं दबा सकता किसी की। की दुकान पर शोर होगा। यह तो ऑफिस है।
सैलरी तो एक मजदूर की भी कोई देरी नहीं कर सकता देने में, जहां सिर्फ एक दिन म्हणत की हो।
जहां आपने 2 महीने पसीना बहाया है, वो कैसे आपकी सैलरी रोक सकते हैं? आज ही शोर मचा दो की अभी की अभी पैसे दो, उनके सामने शोर मचाओ, जिनकी आपने वहाँ अफिशल सेवा की है, जिनके काम किए हैं। शोर मचा दो। 2 मिनट में वो अपनी जेब से पैसे न दें तो कहना।
परंतु सैलरी तो कोई नही रोक सकता परन्तु गलती कॉन्ट्रैक्ट वालो की पहले contract wale बिल भी नही भेजा इस करके लेट हो रही है । पहले बिल जाता है income tax department me ।
Contrat Wale कहते है कि income tax department Wale salary denge tabhi ही हम आपको salary देगे।
आप शोर मचा कर अपनी सैलरी तुरंत लो। यह उनकी सरदर्दी है की कैसे देते हैं, क्या करते हैं।
उसके बाद उनकी मर्जी की आपको रखें या हटायें।
या फिर अपने मन को यह समझाओ की ऐसी जॉब आपको जल्दी से कहीं और नहीं मिलेगी, और इसलिए सैलरी लेट लेकर भी आपका फ़ायदा है, तो फिर बात अलग है। फिर खुद यह समझो की आपके जैसी काबलियत वाले बंदे को जो मिल रहा है, उतना ही मिलेगा।
दूसरे शब्दों में, यदि आपको लगता है की आप में काबलियत ज़्यादा है, तो फिर इसको छोड़ कर अधिक अच्छी/सही जॉब, या काम की तलाश करो। (आप इस जॉब में रहते हुए भी बेहतर मोके तलाश सकते हैं)।
बेहतर मोका आपको मिले न, और जो मिल रहा है, उसको गलत या थोड़ा कह कर कोसते रहना बिल्कुल ही गल्त है।
यह जॉब फिर से खुल गईं हैं। पुराने दोनों लड़कों ने (जो BH ग्रुप मेम्बर हैं, और जिन्होंने इस ग्रुप के थ्रु ही जॉब जोइन की थी) लेट सैलरी की शिकायत करते हुए जॉब छोड़ दी है।
यदि कोई भी मेम्बर पीअन की और दूसरे डाटा एंट्री की जॉब करना चाहता है तो इस पोस्ट के नीचे अपना व्हाट्सप्प/टेलग्रैम नंबर, अपनी आयु, अपनी एजुकेशन, और रहने का पूरा पता लिख दे, हम उसको संभनधित व्यक्ति का नंबर भेज देंगे।
It may be possible for contract jobs to be paid late.
But still, if there is a candidate who doesn’t mind late salaries, then job is ok/good.
Whoever interested can reply his age, address, edu qlfn, his whatsapp/contact number below and we’ll send you the details.