Jai Kumar (a mute) missing from sai Nagar Bathinda

ये जय कुमार है जो कि 23 अप्रैल 2022 को सुबह 10:00 बजे किसी छोटे से काम के लिए साई नगर (गणपति के पीछे) अपने घर से चला गया और आज तक लौटा नहीं है।

हम सब बहुत परेशान हैं, क्योंकि इसकी आयु चाहे करीब 22 वर्ष है, लेकिन तीन चार वर्ष पहले इसको लकवा होने की वजह से इसका दिमाग भी कुछ कम काम करने लग गया है और यह बोल भी नहीं पाता है।

हमने पुलिस कंप्लेंट कर दी है लेकिन फिर भी इसका कुछ पता नहीं चल रहा है आप सभी से रिक्वेस्ट है की प्लीज यदि आपको कुछ भी पता चले कहीं भी इसको घूमता फिरता देखें तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।

9517656468
8699298321

1 Like


Still missing.