Famous Constructions SP Gupta Constructions को बठिंडा केन्ट के अस्पताल में अपने प्रोजेक्ट के लिए एक कंप्युटर ऑपरेटर की जरूरत है।
सैलरी 10500 रूपी होगी। जिसमें 7000 आपको इन हैन्ड मिलेंगे। और 3000 रूपी आपके pf में जमा होंगे, जो आपको अनलाइन दिखाई देंगे की आपके अकाउंट में जमा हो रहे हैं हर महीने।
आपकी आयु 35 से अधिक नहीं होनी चाहिए।
आपका कोई पुलिस रिकार्ड नहीं होना चाहिए, पुलिस वेरीफिकेशन ओके होनी चाहिए। वीइकल आपके पास अपना होना चाहिए। यदि आपका घर अपना है तो पुलिस वेरीफिकेशन में आसानी होगी।
आपका इन चार्ज, जिन्होंने ही बंदा रखना भी है, लुधियाना में होंगे, आपको उन्ही को रिपोर्ट करना होगा।
उनका नंबर लेने के लिए इस पोस्ट के नीचे रिप्लाइ करें, 2 घंटे में ही नोकरी फाइनल हो जाएगी।
इसी साइट पर एक और पीअन कम गार्डनर/माली की जरूरत है। फुल fledge माली नहीं चाहिए। ऐसा पीअन टाइप बंदा चाहिए जो थोड़ा बहुत प्लांट्स को पानी आदि भी दे ले। कोई थोड़े बहुत समान को इधर उधर उठा कर रख दे। या सफाई आदि रखे।
सैलरी 7+3. यानि 7 नकद, और 3 epf में
आधार कार्ड और पुलिस वेरीफिकेशन जरूरी।