बठिंडा वासियों के लिए इक महत्वपूरण मुद्दा, जिसे हम नजर अंदाज़ करते हैं
बठिंडा सिटी से चंडीगढ़ तक और अमृतसर तक अब four lane road बन चुकी हैं, सो गाडियों की स्पीड 120-140 तक होने लगी हैं,पर लोग अनजाने में ट्रैफिक रूल्स फॉलो नहीं करते , जिसके कारन एक्सीडेंट्स होने के खतरा भी बढ गया हैं. अक्सर देखने में आता हैं की इन सडको पर , लोग बाये की बजाये दाये चलते हैं. जबकि दाई lane सिर्फ ओवरटेक करने के लिए होती हैं. दाई और चलने का नुकसान यह हैं की, बार बार lane change करनी पड़ेगी, और जिसने ओवरटेक करना हैं, उससे भी wrong साइड से ओवरटेक करना पड़ेगा .अगर बायीं और गाड़ी चले ,और ओवरटेक नहीं करना हैं, तो न lane बदलने की जरुरत, न किसी को wrong साइड से ओवरटेक करना पड़ेगा …इक और बात मान लो अपनी गाड़ी दाई और चल रही हैं, सामने वाली गाड़ी भी दाई और चल रही हैं, और हमने उसे ओवरटेक करना हैं, तो हमे बाई और से ओवरटेक करना पड़ेगा , लेकिन 99% , हम बाई और का mirror देखे बगैर , ओवरटेक करेंगे, तो एक्सीडेंट का खतरा हमेशा बढ़ जाता हैं…यह बात समझ से परे हैं, की जब हम सिंगल lane पर left , चलते हैं, तो lane double, होने पर, right lane में कुओं चलने लगते हैं.
Lets all follow traffic rules strictly, and make ourself and all safe on Road.