Dosto,
मैं एक 50 वर्ष का फुली एनर्जेटिक और दिमाग का तेज, कैल्क्यलैशन का पूरा तेज, व्यक्ति हूँ, जो जीवन में कई बार कामयाब हुआ हूँ और कई बार फैल हुआ हूँ।
लेकिन आज की डेट में फैल हूँ।
क्या आज की डेट में कोई आइडीअ या काम ऐसा नहीं है जो मैं अपनी फॅमिली को ठीक से पाल सकूँ?
कैसे कमाई करूँ?
कुछ भी करने को तयार हूँ।
ऐसे तो ज़िंदगी में ration लाना भी मुश्किल हो जाएगा।
कंप्युटर या टेक्नॉलजी के कारण सब काम ही खत्म हो गए हैं (मैं इसमें गवर्नमेंट का कोई दोष नहीं मानता)।
कृपया जरूर कोई आइडीअ दें जी।
अजय गर्ग, amrik singh road, bathinda
94652 39433
3 Likes
ਫ਼ੇ ਜ 4 5 ਵਿਚ ਕਰਿਆਨੇ ਦੀ ਦੁਕਾਨ ਕਰ ਲਓ
2 Likes
dhanwad ji. idea ke liye.
1 Like
अजय जी, सबसे पहले तो उदास मत होईए।
दूसरे, अगर अपने पास कोई इनवेस्टमेंट नहीं है (जैसे की आपकी बात से लग रहा है), तो कोई दिक्कत नहीं। बहुत काम ऐसे हैं जिनमें सिर्फ आपके दिमाग और महनत की ही जरूरत है। लेकिन सबसे बड़ी प्रॉब्लेम है की किसी भी नए काम में (जुए के इलवा) किसी भी काम में तुरुन्त कमाई नहीं हो पाती।
लेकिन मैंने आपको एक नंबर भेजा है पर्सोनली, एक तो आप उनसे बात कर लीजिए।
दूसरा, डायरेक्ट सेल्स, (किसी भी प्रोडक्ट की), उसमें हाथ आजमाईए।
वैसे तो जो गुरबक्स जी जो आइडीअ दीया है, वो भी बढ़िया है। और कुछ सामान आपको उधार भी मिल जाएगा (बेच कर पैसे दे दे)। लेकिन डायरेक्ट सेल गर आप करना चाहते हैं, बिना किसी इनवेस्टमेंट के, तो आप मेरे से मिलिएगा।
इसके इलावा मिलने पर मैं कुछ और आइडीअ भी दूंगा आपको।
1 Like
Ajay_garg1 ji Please contact 9781910545. I am an engineer in NFL. me and my spouse run a nutrition based part time work with zero investment. ਮੇਰੇ ਨਾਲ ਪਹਿਲਾ ਤੌ ਬਹੁਤ ਸਾਰੇ ਰਿਟਾਯਰਡ ਸਾਥੀ ਕੰਮ ਕਰਦੇ ਹਨ। ਮੈੰਨੂ ਇਕ ਵਾਰ ਆਕੇ ਜਰੂਰ ਮਿਲੌ। Please contact me. Or visit my office at healthyfitnesspoint, 70, kamla Nehru market, bathinda. Thanks
Pawan kumar
1 Like
@Rajvinder_Singh, मैं आपसे उम्मीद करूंगा की अपने प्रोफाइल पर अपनी, असली, फोटो जरूर लगाएं।
जो लोग खुद को छिपा कर काम करना चाहते हैं, उन पर विश्वास बैठने से पहले ही उठ जाता है।