मैंने लास्ट इयर (डेट याद नहीं लेकिन warranty खत्म नहीं हुई) लावा का मोबाइल एचडी मोबाइल care सुभाष मार्केट से खरीदा था। करीब 9000 में।
इसमें 1 साल की फ़िज़िकल डैमेज और 2 साल की नॉर्मल warranty थी।
मैंने घर में छोटे बच्चे होने के कारण यह warranty वाली बात पसंद की और खरीद लिया।
और वही बात हो गयी, कुछ दिन पहले लावा की स्क्रीन ब्रेक हुई।
मैं मेहना चौक में यूनिटेक सर्विस सेंटर, authorized लावा मोबाइल सेंटर पर गया। 11 जून, 2019 को।
उन्होने क्लियर cut कहा की हाँ मेरा मोबाइल फुल्ल warranty में है, यानि स्क्रीन का डैमेज भी warranty में करेंगे।
लेकिन दुख की बात है, की जब आज मैं सेट लेने गया, तो मेरे से 450 सर्विस चार्ज ले लिए। कोई डीटेल नहीं। और कुछ नहीं ।
बड़ी जबर्दस्ती से उसका बिल लिया।
अब आप लोग बताइये की ऐसे मोबाइलस कौन खरीदेगा। तो ही तो फ़ेल है यह कंपनीस।
हरमीत सिंह
9463374588