Lootere/Snatchers nabbed between Bathinda to Kokkapura route/road

2-4 दिन पहले बठिंडा और कोट कपूरा के बीच रोड पर कुछ राजस्थानी लोगों का जत्था यात्रियों को किसी न किसी बहाने, या भीख के बहाने लूट लेता था। यदि उसको लगता था की कार में अधिक बंदे हैं और उनके काबू नहीं आएंगे, तो वो उनको केवल भीख लेकर जाने देता था।

उस तरफ के गाँव की स्वयं सेवी संस्था ने आखिर उनको पकड़ लिया।