गुंडा गर्दी की एक और मिसाल पेश करते हुए दो मोटरसाइकिल असैलन्टस ने आज (2023-10-28) शाम 5 बजे के करीब कई गोलियां चला कर गंभीर रूप से जखमी कर दिया।
बठिंडा व्यापार मण्डल ने कल सुबह बठिंडा बंद की काल दी है। और कल सुबह 8 बजे वहाँ मोके वारदात पर सभी को इकठे होने की बिनती की गई है, ताकि कोई संघर्ष किया जा सके।