Medical Test at very reasonable rates in Bathinda at Krishna Lab

आज मेरे एक दोस्त के बेटे का सीटी स्कैन होना था। वो एम्स Aiims में चले गए। वहाँ वो टेस्ट 700 रूपी का था, लेकिन इतना बुरा हाल है (लाइन ही इतनी लम्बी है या करप्शन, कह नहीं सकता) की उन्होंने उन्हे 1 महीने की लंबी तारीक दे दी। सिर्फ 10 मिनट में होने वाले एक टेस्ट के लिए।

वो बेचारे बाहर शहर में आकर रेट पता किए तो उसी टेस्ट का रेट 2500 बताया गया।

वो मेरे पास आए, हालांकि कोई भी सस्ती चीज लोगों को भाति नहीं, और वैसे भी जो नॉर्मल रेट वाले होते हैं, वो उसको बदनाम भी कर देते हैं, फिर भी बठिंडा शहर को एक बहुत ही कम जायज रेट वाली कृष्णा लैब की रेट लिस्ट भेज रहा हूँ।

वही सीटी स्कैन यहाँ 1100 रूपी में हो रहा है। वही (या उससे भी बेहतर मशीनस के साथ, लेकिन जो भी लैब नही स्थापित होती है, उसके पास पहले की पुरानी लैब से थोड़ा नया वर्ज़न होता है, लेकिन ये कोई बड़ी बात नहीं होती)।

Krishna Labs rate list


#charity-work
#medical-tests-rates
#cheap-rates
#ct-scan
#blood-test
#mri