Mere ghar se gold gayab hokar kahan mila? गोल्ड की चैन कौन ले गया, आप हैरान हो जाएंगे।

मैंने कल रात अपनी सोने की चैन उतार कर घर में ही कहीं रख दी, लेकिन जब सुबह उठ कर नहा कर पहनने लगा तो देखा की वहाँ गोल्ड की वो चैन गायब है।

मैं 1 घंटा पागल होकर वहाँ वहाँ भी देखा जहां उम्मीद नहीं थी। दुकान पर भी खूब तलाश की।
तब परमात्मा की थोड़ी सी सुख सुखी, और चैन मिल गई।

क्या कोई आइडीया लगा सकता है की छोटी सी फॅमिली में चैन कौन ले गया होगा?
दोस्तों, मेरे ही दिमाग में आया की कोई चूहा तो नहीं ले गया, और यह सच निकला, अल्मिराह के पीछे चूहा वो चैन को घसीट का ले गया और हमें मिल गई।

मैं आप सब लोगों को केवल इसलिए बता रहा हूँ की घर में यदि केवल पुत्र वधू और सास हों तो वो तो आपस में ही शक करेंगी की कोई तीसरा तो कोई आया ही नहीं!! कृपया ध्यान रखें।

#gold-chain
#rats