मोबाइल में न्यू msg कोंपोस करते वक़्त फोर्मेटिंग टूलबार दिखाई क्यूँ नहीं दे रही?

जब आप अपने मोबाइल में कोई नया टॉपिक शुरू कर रहे हैं, या किसी पोस्ट का रिप्लाइ कर रहे हैं, तो आपकी msg कोंपोस विंडो में एक फोर्मेटिंग टूलबार दिखनी चाहिए। जिससे की आप अपने टेक्स्ट को बोल्ड, अंडरलाइन, कलर चेंज आदि कर पाएंगे।

लेकिन अगर किसी बजह से आपसे वो ऑफ हो गयी है तो कोई खास बात नहीं। सिर्फ 1 क्लिक से वो वापिस आ जाएगी। नीचे दी गयी तस्वीर में दिखाये मुताबिक, अपने मोबाइल की कोंपोस विंडो के टॉप राइट कोर्नर पर जो हैमबर्गर मेनू (3 आड़ी लाइंस वाला मेनू) दिखाई दे रहा है, उस पर क्लिक करके यह विंडो आप दोबारा देख सकते हैं। और अगर आप इसकी जरूरत नहीं समझते, तो वहीं पर फिर से क्लिक करके यह मेनू छिपा भी सकते हैं।

नोट: पीसी/डेस्कटॉप पर फोर्मेटिंग टूलबार छिपाई नहीं जा सकती। सदा दिखती रहती है।

#Formatting Toolbar in compose window

2 Likes