बठिंडा हेल्पर पर वॉइस msgs की सुविधा भी शुरू

Latest: Dec 2022:
अभी यह फंगक्शन कुछ समय के लिए ऑफ कर दिया गया है। इसमें कुछ सुधार/इम्प्रूव्मन्ट करके इसको दोबारा शुरू करेंगे।


अब बठिंडा हेल्पर ऐप पर व्हात्सप्प की तरह आप वॉयस msg भी भेज सकते हैं।
नीचे फोटो में 2 बटन दिखाए गए हैं। पहले बटन से वॉइस msg भेजने पर आपका औडियो/वॉयस msg सीधा, बिना पहले उसको डौन्लोड किए, सुना जा सकेगा।

  • पहले तरिके से औडियो msg भेजने के लिए, वॉइस रिकॉर्डिंग का बटन, फोर्मेटिंग टूलबार पर 2nd लास्ट बटन है। इस टूलबार के लास्ट में जो गैयर आइकॉन दिया है, उससे पहले वाला आइकॉन/बटन वॉइस msg का है। (अगर आपको फोर्मेटिंग टूलबार नहीं दिख रही है तो यह पोस्ट देखें)
  • यह बटन नीचे स्क्रीन शॉट में ‘1’ नंबर के तोर पर इंगित किया गया है।
  • अगर आपके मोबाइल में वॉइस msg का यह बटन दिख न रहा हो तो आप उसी, आइकॉन वाली, दिखाई हुई जगह पर क्लिक करेंगे तो रिकॉर्डिंग विंडो आ जाएगी।

अगर आपके मोबाइल की msg कोंपोस विंडो में फोर्मेटिंग टूलबार (रिकॉर्डिंग आइकॉन वाली टूलबार) दिखाई नहीं दे रही है तो यह पोस्ट देखें।

  • अब आपके सामने (नीचे दिखाई गयी) रेकॉर्ड विंडो आ जाएगी। इसमें ‘स्टार्ट रिकॉर्डिंग’ बटन पर क्लिक करके अपने msg को रेकॉर्ड कीजिये (कोशिश कीजिये की आपका वॉइस msg 1 मिनट से अधिक न हो)। फिर अपलोड करने से पहले आप चाहें तो उसको ‘स्टार्ट प्लेबैक’ खुद पहले सुन भी सकते हैं। उसके बाद अपलोड के बटन पर क्लिक कीजिये।
  • अब आपको अपना औडियो msg, compose विंडो में इस तरीके का दिखेगा।
    image

जैसे की यहाँ ऊपर दिखाया गया है, जो वॉइस msg आपने अपलोड किया है उससे पहले और बाद में, एंटर-की दबा कर, एक-एक खाली लाइन जरूर दी गयी होनी चाहिए।

  • आप बिलकुल नीचे, राइट साइड वाले कोने में जो ‘प्रीव्यू’ का बटन है, उसको दबा कर देख भी सकते हैं की आपका वॉइस msg सही से एंटर हुआ है या नहीं। अगर आपको प्रीव्यू या फ़ाइल अपलोड के बटन नहीं मिल रहे, तो आप इस msg में देख/समझ सकते हैं।
  • और अगर आप इसको प्रीव्यू विंडो में देखेंगे तो प्रीव्यू विंडो में नीचे दिये की तरह दिखाई देगा। अगर प्रीव्यू में नीचे दिये की तरह नहीं दिख रहा है, बल्कि उसकी जगह उपर दिखाया गया एक लिंक सा दिख रहा है तो इसका मतलब आपने अपने वॉइस msg के उपर और नीचे एक एक खाली लाइन नहीं छोड़ी है।

https://bxyzbucket1.s3.ap-south-1.amazonaws.com/uploads/original/1X/4e806daa552c825ec7576e1598bf0c93adbeaaa8.mp3

  • इस तरीके के इलावा, एक दूसरे तरीके से, राइट साइड में बॉटम में दिये ‘अपलोड’ बटन पर क्लिक करके भी वॉइस msg भेजा जा सकता है, उसकी sample रिकॉर्डिंग नीचे दी गयी है। लेकिन इसको सुनने के लिए user को यह msg पहले अपने मोबाइल में डौन्लोड करना पड़ता है। यह तरीका यहाँ इस पोस्ट में डीटेल में बताया गया है।

  • टार्गेट यूसर को आपका यह attached औडियो msg इस (नीचे दिये) तरीके से दिखेगा।
    373932 (1.0 MB)

  • अपलोड बटन के बाकी/सभी फंकशन आप इस msg में देख सकते हैं।

4 Likes

वेरी गुड।

3 Likes