मेरा नाम गुरप्रीत सिंह है।
मेरी उम्र 32 वर्ष है।
मैं मिनी सेक्रेटेरियट रोड पर अपनी फॅमिली के साथ रहता हूँ।
मैंने +2 के बाद इलेक्ट्रिकल का डिप्लोमा किया है (सरस्वती polytechnical कॉलेज, बालुआना से)। diploma के सारा खर्च मैंने मंडी में खुद पल्ले दारी का काम करके निकाला है। मुझे फिज़िकल मेहनत से कोई डर नहीं है।
डिप्लोमा कम्प्लीट करने के बाद मैंने 1 वर्ष Pspcl में हेल्पर की जॉब की है।
उसके बाद मैं JR Transformers Pvt Ltd, Focal Point Bathinda में 2 वर्ष जॉब की है। मैंने इनके भगता, बाघा पुराना, बनूड प्लांट/प्रोजेक्ट पर काम संभाला है।
मुझे अपनी लाइन के साथ प्यार है और मैं एलेक्ट्रिकल लाइन में काम तलाश कर रहा हूँ। अगर कोई हो तो जरूर बताना।
गुरप्रीत सिंह
9646283945