बठिंडा की कार्पोरेशन जब चाहे, जहाँ चाहे construction करवा सकती है ।इनके ख़ुद के लिए कोई कानून नहीं है क्या?
अब जहाँ पोस्ट ऑफिस बाज़ार रेल्वे रोड पर जा मिलता है, पोस्ट ऑफिस की बगल में। वहाँ एक छोटा सा रूम टाइप बन रहा है। किसी ने बताया कि कार्पोरेशन bathroom बनवा रही है (toilet नहीं, washroom)।
अगर बताने वाले ने ग़लत बताया है तो ये और भी ज़्यादा ग़लत है। क्यूँकि कार्पोरेशन के बगल में ही कोई यूँ सड़क कैसे रोक सकता है?
समझ में नहीं आया कि ये कर क्या रही है!!