My work experience 5 yeas i restrorent shift manager i need a job salary accept is 12 to 15 please contact 9517953235 agar hotal restaurant ma kahi bhi ho
नमस्कार जी।
हम बठिंडा वासी और आसपास के लोगों को प्राइवेट जॉब्स प्राप्त करने में मदद करते हैं/थे।
जॉब्स कम थीं और लेने वाले अधिक। लेकिन उसके बाद कोविड-19 आने के बाद तो जो लगे हुए थे, उनको भी हटा दिया गया है। इसलिए निश्चित ही जॉब्स की कमी है।
लेकिन फिर भी, यदि आप कहीं आसपास रहते हैं तो किसी दिन हमारे ऑफिस आकर मिल जायें। हम आपको, बिना किसी फ़ीस या खर्चे, या इनवेस्टमेंट के काम के कुछ आइडियास जरूर देंगे। और अगर पॉसिबल हुआ तो कोई काम भी दिला देंगे।
और यदि दूर रहते हैं तो आप बठिंडा हेल्पर की वेबसाईट पर, पहले से, तथा नई पोस्ट होती जॉब्स को यहाँ पर देख सकते हैं:
नोट: इसके इलावा हमारा टेलग्रैम पर बहुत ही ऐक्टिव, बहुत अधिक मेम्बर्स वाला एक ग्रुप चलता है, जिसमें बठिंडा से संभनधित बहुत हेल्पिंग msgs आते हैं, सभी मेम्बर एक दूसरे की हेल्प करते हैं, हरेक मामले में। उसमें पहले ही दिन 500 मेम्बर जुड़ गए थे। और आज अगस्त 2020 में 1000 से भी अधिक मेम्बर हैं।
उसमें बठिंडा में काम के अवसर/जॉब्स के msgs आते ही रहते हैं। उसमें जॉइन होना चाहते हैं तो…
बॉबी जोफ़न (ऐडमिन: बठिंडा हेल्पर ग्रुपस)