मुझे एक 10 फुट का गेट लेना है कहा से सही रेट पे मिलेगा
किस तरह का गेट?
लोहे का? लक्कड़ का? पुराना? नया?
कहाँ लगाने के लिए?
नया पुराण कैसा भी हो मजबूत हो लोहे का डेरी फार्म पे लगाना है
इसके लिए पहली ऑप्शन तो हैं कबाड़ी। इनके पास पक्का मिल जाएगा। आपको खास 2-3 कबाड़ी बताता हूँ, जो गेट्स में ही डील करते हैं।
एक तो dav कॉलेज के पास जो शमशान घाट है, उसके सामने एक छोटा, और बॅक साइड में दो बड़े कबाड़ी हैं। जो ऐसा ही सामान रखते हैं और टोल कर बेच देते हैं।
फिर जो दो बड़े कबाड़ी हैं, उनके पीछे (बसंत विहार वाली सड़क के पास) भी एक बड़ा कबाड़ी है, उसके पास भी ऐसा ही सामान होता है।
लेकिन अगर आप सिटि के दूसरी साइड पूछते हैं तो फिर अमरपुरा बस्ती में जहां टोभे के पास नरुयाना रोड पर टर्न लेते हैं, बिलकुल वहीं पर लोहे की विंडोज और गेट्स का कबाड़ी है।
इसके इलवा अगर कबाड़ी से बात न बने तो अपना ग्रुप मेम्बर हैं एक लोवेली जी (97805-64000), उनके पास से मेघराज का नंबर मान लेना जो पुरानी बिल्डिंगस तोड़ कर उनका समान बेचता है। लोवेली जी को मेरा नाम लेकर नंबर ले लेना।
धन्यवाद जी