No hoax or spam: Earn good money working part time on your mobile.

जो भी बंदा पञ्जाबी और इंग्लिश लैंग्वेज का एक्सपर्ट है, वो 1000 to 2000 रूपीस डेली कमा सकता है।

यदि आप में से कोई भी छोटे मोटे अनलाइन काम करके 200 से 1000 रूपी रोज कमाना चाहते हैं और आपके पास अच्छा मोबाईल और कंप्युटर है, तो आप के पास अब आपर्टूनिटी है।

इसके लिए आपको एक वेबसाइट पर साइन इन करना होगा (बिल्कुल फ्री, किसी भी स्टेज पर आपको अपनी जेब में से 1 भी रूपी नहीं देना होगा)। लेकिन पहली बार साइन इन करने के लिए आपको पीसी चाहिए होगा, और उसमें काफ़ी सारी इनफार्मेशन देनी पड़ सकती है, जिसमें आपको 30 से 60 मिनट तक लग सकते हैं। यदि आपकी ऐप्लकैशन अप्परोव हो गई तो उसके बाद आप अपने फ्री टाइम में इतने पैसे कमा सकते हैं की आप सोच भी नहीं सकते।

जिनको कंप्युटर के साथ अच्छी इंग्लिश भी आती है (अच्छी, काम चलाऊ नहीं), उनको केवल हिन्दी जानने वालों की मुकाबले थोड़ी अधिक आपर्टूनिटी मिलेंगी। लेकिन अपनी ऐप्लकैशन में जितनी इंग्लिश आती है, उतनी ही लिखनी है, वरना उन्होंने किसी ने किसी ढंग से पता कर लेना है और आपकी ऐप्लकैशन/मोबाईल नंबर हमेशा के लिए रिजेक्ट हो जाएगा।

#appen
#projects
#freelancer
#parttime-working
#home-work

1 Like

ऊपर जिस प्रोजेक्ट का लिंक मैंने शेयर किया है, उसमें आपको 15 से 20 सेकंड के विडिओ शूट करने हैं, किसी भी चीज के। अच्छी क्वालिटी में। एक विडिओ के आपको 30 रूपी के करीब मिल सकते हैं (इग्ज़ैक्ट नहीं मालूम अभी, लेकिन मालूम हो जाएगा,क्यूंकी प्रोजेक्ट नया आया है)।

यह एक तरीका है, ऐसे अनेक तरह के प्रोजेक्ट आते हैं। जैसे घरेलू आवाज़ें रिकार्ड करके भेजनी हैं। अलग अलग बंदों की बात का लहजा रिकार्ड करना है आदि। ट्रैन्स्लैशन करने के प्रोजेक्ट भी आते हैं।

Some of the projects are:

1 Like

यदि आप पञ्जाबी और इंग्लिश लैंग्वेज (और कंप्युटर बढ़िया चला लेते हैं) के फुली एक्सपर्ट हैं तो अपने कंप्युटर पर आप 1000 रूपीस तक के डेली कमा सकते हैं।

यह कोई जाली सी स्कीम नहीं है।
जायज़ और महनत वाला काम है।
आपने अपनी जेब से 1 रूपी भी खर्च नहीं करना है। लेकिन आपको अपनी एक्स्पर्टीज़ साबित जरूर करनी पड़ सकती है।
यदि आपको इंग्लिश नहीं आती, तो फिर ट्राइ करने का कोई फायदा नहीं।
सारी जानकारी इस लिंक पर उपलव्ध है।

यह सैम काम कन्नड भाषा के लिए भी उपलव्ध है, और कई बार हिन्दी के लिए भी उपलव्ध हो जाता है।

#appen
#punjabi
#project
#kannad

1 Like