Ex DSP Balwinder Sekhon और उसके साथी को एक दिन में सुनाई सजा।
यहाँ पर सालों ऐसे केसेस के लिए लटक रहे हैं, जो सिर्फ 1 मिनट का काम है देखना की यह विडिओ में यह शब्द बोला है या नहीं? बस। इसके लिए सालों।
और balwinder के केस में न केवल वो विडिओ देख लिया, बल्कि सेकड़ों और विडिओ भी हटाने को बोल दिए। सभी प्लेटफॉर्म से। अब कौन जज करेगा की वो सभी विडिओ जो हटाए गए हैं, वो किस हद तक गुनहगार थे? कोई नहीं!! लेकिन भारतीय कानून और अदालतों को इससे कोई मतलब नहीं।
मैंने खुद 2-3 वर्ष पहले मुझे गालियां निकालने के साथ साथ हिन्दू देवी देबताओं के खिलाफ बहुत ही गंदी गालियां बोलने वालों की कम्प्लैन्ट की, उसकी कॉपी सभी को भेजी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं। एक विडिओ में किसी ने कुछ बोला की नहीं, उस 15 मिनट के विडिओ को देखने के लिए हिन्दुस्तानी कानून को कई वर्ष चाहिए होंगे। लेकिन sekhon के बोले गए सभी विडिओ एक मिनट में ही देख लिए गए, और उसको सजा भी सुना दी गई।
जबकि सबको पता है की यहाँ ऐसे सेकड़ों केस हैं की जिनका न्याय मिलने तक जिसको न्याय चाहिए था, वो भी या जिसको खिलाफ कम्प्लैन्ट थी, वो भी परमात्मा के पास चले गए।
लेकिन इंडियन कानून और अदालतों की सच्चाईयां बोलने वालों को 1 ही दिन में 6 महीने की सजा।
और एक और बात, प्रशांत भूषण को भी कन्टेम्प्ट ऑफ कोर्ट की सजा सुनाई गई थी, उसने भी यही कहा था की मैं माफी नहीं माँगूँगा, मैंने सच बोला है। उसको केवल 1 रूपी भरने की सजा सुनाई गई। मालूम है आपको की ऐसा क्यूँ हुआ? क्यूंकी वो इनके अंदर का बंदा था। उसको इनके राज पता थे। वकील और जज आपस में बहुत करीबी होते हैं। और एक दूसरे के राज नहीं खोल सकते।
दोस्तों, अंधे कानूनों और अदालतों को यदि सुधारणा है तो sekhon जैसे बंदे को इग्नोर न करके, उसका थोड़ा बहुत साथ दिया करो। या फिर मोदी का ही साथ दे दो। जो यह करप्ट collegium system को खम करके इंडिया में जूडिशल रिफॉर्म लाने की पुरजोर कोशिश कर रहा है, लेकिन जज और अदालतें उसको ऐसा करने नहीं दे रही हैं।
बॉबी साइकिल शॉप
बठिंडा हेल्पर
#Balwinder-Sekhon-Dsp-Ex