Online Classes of Children

These days due to Corona Pandemic Schools are organizing online classes, just to show that they are giving classes as regular classes.

मेरे दो बचे हैं, दोनों DAV School, Bathinda मे पड़ते हैं. जब से Covid के कारण स्कूल बंद हुए हैं तब से स्कूल वाले offline What’s app के through videos बना कर भेजते हैं और स्कूल का काम भी बताते हैं. तो मेने बचों के दो folders बना के पूरा काम उसमे save करना शुरू कर दिया, और ऑफिस से आकर बचों को काम बता देता हू. वो आपना काम पूरा कर लेते हैं. अगर कुछ समझ नहीं आता तो मुझ से या आसपास के बचों से पूछ लेते हैं.
अब स्कूल वाले कहते हैं कि वो online Classes लगाएंगे डेमो क्लास भी दी. अब उस डेमो क्लास को लगा कर पता चला कि offline what’s app Classes बहुत अच्छी है online live classes के Comparisons मे.
मे चाहता हूं कि offline classes अछि है और वो ही चलनी चाहिए, जब कि स्कूल वाले कहते हैं कि वो ऑनलाइन ही चलाएँगे और पेरेंट्स से उनकी समस्याओं के संबंध में कोई बात भी नहीं कर रहे हैं.
तो अब क्या solution है कि स्कूल वाले online Classes ना लगाए. या वो ऑफलाइन के drawbacks बताएं.
कृपा अपने सुझाव अथवा विचार जरूर दे, तो जो अगर online Classes ठीक है तो हम उसके हिसाब से चलें, नहीं तो हम स्कूल वालो को convince करने की कोशिश करेंगे आपके विचार दिखा कर.

1 Like

आपने बात कन्फ्यूज़िंग कर दी।

बीच में आप अनलाइन को सही कह रहे हैं, बीच में आप कह रहे हैं की स्कूल वाले अनलाइन न लगाएं, ऐसा कैसे हो सकता है?

आप को ऑफलाइन के ड्रॉ बैक अधिक लग रहे हैं या क्या?

सर अब देखिए सही है क्या?

1 Like

Sir मे what’s app मे भेजे massages को offline मानता हू या यूं कहें कि online live क्लास के against हु.

1 Like

नहीं अभी भी आपकी प्रोफाइल फोटो इस वेबसाईट पर नहीं दिख रही।

जैसे की मेरी दिख रही होगी आपको।

सर वो सिर्फ uploading ही दिखा रहा है, पता नहीं क्यों?

1 Like

यानी आप यह कह रहे हैं की आप ऑफलाइन क्लाससेस के हक में हैं। और व्हाट्सप्प को आप ऑफलाइन मानते हैं, इसलिए व्हाट्सप्प पर भेजे गए काम को आप पसंद करते हैं।

यदि ऐसा ही है तो अच्छा होगा की आप अपने सबसे पहले (लंबे) भेजे गए msg को एडिट करके थोड़ा ठीक कर दें।

आप मुझे (94 7878 4000 पर) अपनी फोटो व्हाट्सप्प या टेलग्रैम पर भेजना जरा। मैं लगा कर देखता हूँ इधर से।

आपकी साइड ही कोई दिक्कत होगी (नेट आदि की)।

मेरी साइड से तुरुन्त ही लग गई।

Ok sir thanks. Ab मेरा massage भी देखिये क्या कुछ और भी चेंज करना चाहिए या फिर अब ठीक है.

1 Like

Hoon, अब काफी ठीक है। समझ में आ रहा है।

इसका तो संजीव जी एक ही इलाज है की आपके बच्चों के सहपाठी, या उसी स्कूल के दूसरे बच्चों के पेरेंट्स के साथ आपका कोई व्हाट्सप्प/टेलग्रैम ग्रुप बना हो।
उसमें आप उनको कन्विन्स करवाएं। फिर स्कूल वाले आपको मना नहीं कर पाएंगे।

दरअसल स्कूल वालों को लगता है की यदि वो व्हाट्सप्प पर ही करवाते रहे तो धीरे धीरे उनकी वैल्यू खत्म (या कम) हो जाएगी और केवल नोट्स की वैल्यू ही रह जाएगी। और इस लिए वो बीच में अनलाइन एप का झंझट करते रहना चाहते हैं।

आपकी बात ठीक है लेकिन मैं तो सबसे यही पूछने की कोशिश कर रहा हूं कि ऑफलाइन What’s app classes ही ठीक है या online live classes होनी चाहिए?

1 Like

तो ठीक है वो online live classes चलाते रहें लेकीन offline What’s app classes बंद न करें.

1 Like