Pamphlets distribution

दोस्तों, मेरा नाम शरी भुलर है और मैं और मेरा पार्टनर जगदीप, गोनियाना के नजदीक रहते हैं।

हमारा काम पम्हलेट डिस्ट्रिब्यूट करवाना है। बिल्कुल ईमानदारी से।

अगर किसी को भी जरूरत हो तो बतायीयगा ।

यहाँ पर रेट नहीं लिख रहे, क्यूंकी रेट आपकी जरूरत और पहमप्लेट के साइज़ आदि के मुताबिक अलग अलग हैं।

संपर्क करें:
9780409021

4 Likes

Contact Soni Advertisement for pamphlets delivery
image

1 Like

इसके इलावा शहर का सबसे पुराना और ईमानदार मनोहर बाबा तो है ही।
बहुत ही बढ़िया और साफ बंदा है।
पर दिक्कत यह है की उसके पास मोबाईल हर टाइम नहीं होता। कभी अपने कमरे में रख छोड़ देता है।

कभी बाजार में मिल जाता है।
आप इस नंबर पर उससे (ज्यादातर रात 8 बजे और सुबह 9 से पहले) संपर्क कर सकते हैं:
image