सारी गलती उसी आदमी की है। मैंने आज के समय में एक चीज़ देखी है। गरीब आदमी रुपये के कारण मारा जाता है और हर समय हार जाता है ऐसा क्यों? अमीर आदमी रुपये के कारण जीत जाता है ऐसा क्यों? एक बार स्विगी और Zomato में काम कर के देखो धूप में रुपये कैसे कमाये जाते हैं।इतने ज्यादा पढ़े लिये नौजवान डिलीवरी का काम करते है। आखिर पीछे ऐसी क्या मजबूरी है ? चलो कोई बात नही डिलीवरी का काम करते है मेहनत करके तो खा रहे है कोई चोरी और भीख मांगने से तो अच्छा काम कर रहे है। कोई भी काम छोटा - बड़ा नही होता है। सभी लड़के घर के बाहर इसलिए इकट्ठे हो गए कि पुलिस वालों ने कोई भी कार्रवाई नही करनी क्योंकि पुलिस वाले रुपये वालों की होती है जो कि अमीर के पास पहुंच और रुपये होते हैं और उस आदमी जी पहुंच बहुत ज्यादा थी।मैं जोमेटो मे काम करता हूं । मेरी भी मजबूरी है। मैं पढ़ा लिखा हूं। Qualification - My Self Sunil kumar . I am pass out Twelve with 62% and Diploma in Mech. Engg. with 73% and Currently I am Doing B.A. Second . I have Experience 4 Year in PLC Operator and 10 Month Experience PLC Operator MNC Company in Malaysia.
2 Likes