मोहल्लों में projection नहीं निकाल सकते लेकिन main बाज़ार में

आप मोहल्ले या किसी रिहायशी गली में घर बना रहे हैं तो बठिंडा कार्पोरेशन बाधरा तो दूर की बात है, उसको पूरा construct भी नहीं करने देती।

यानी आगे और पीछे खाली जगह छोड़नी जरूरी है।

लेकिन कार्पोरेशन के पड़ोस में, पोस्ट ऑफिस बाज़ार में ये बिल्डिंग बन रही है और इसने projection देखो कैसे निकाली है। सरकारी फुटपाथ के ऊपर।

और ऐसा किसी एक बिल्डिंग के साथ नहीं। आप बाज़ार में कहीं भी निकल जाओ, ग्रीन सा कपड़ा लेकर लोग ढक कर आपको इतने projection निकाल कर अपनी शॉप, शो रूम बनाते आम ही दिख जायेंगे।

2 Likes