बठिंडा में (शायद सारे पंजाब में ही) इलेक्ट्रिक पावर (बिजली) की बुरा हाल है।
5 मिनट भी पावर के बिना लोग मरने वाले हो जाते हैं।
ऐसे में pspcl का कम्प्लैन्ट बिभाग भी नकारा हो चुका है। और कम्प्लैन्ट लिखवाने के बाद जो कान्टैक्ट नंबर एसएमएस पर लोगों द्वारा प्राप्त किए जाते हैं, वो या तो बंद मिलते हैं, या फिर अटेन्ड ही नहीं होते।
ऐसे में कल, 23 जून, 2023 को एक बठिंडा वासी की काल रिकॉर्डिंग ::
और उसके मोबाईल के काल लोग देखिए, जो उसने शेयर किए हैं: