Reason behind Sidhu Muse wala and Harjinder Johal Bti's murder

मुझे अपने लेवल पर आज भी Harjinder मेला (बठिंडा के एक व्यापारी) जी का बहुत दुख है। वो एक अच्छे मेहनती और समाज सेवी व्यक्ति थे।
images

उससे अधिक दुख इस बात का है की उनके कत्ल की बजह सामने नहीं आ पाई।
whatsapp-image-2023-10-29-at-142507_1698591376

कल गोलड़ी बरार की नई औडियो सुन कर दिमाग में आया (जितनी भी समझ है उसके हिसाब से) की जो बड़े बदमाश होते हैं, वो एक - दो कत्ल इस लिए भी कर देते हैं की ऐसे बंदे को मार दो जिससे की जनता में नाम और दहशत बनी रहे।

गोलड़ी की औडियो के बाद यह लगा की पहले/पिछले वर्ष मर्डर के बाद गोलड़ी ने कुछ और तरह की बजह बताई थीं, और आज कुछ और तरह की, तो यह लगता है की असल में उन्होंने सिर्फ दिखावा करने के लिए ही सिद्धू मूसे वाले का मर्डर करवा दिया।

और इसी प्रकार उससे छोटे गैंग (अर्श डला) ने मेला जी को सिर्फ इसलिए मार दिया की उन्होंने बठिंडा के व्यापारियों में कुछ डर पैदा करना था।

Bobby

2 Likes

An individual, ordinary person’s life has got very little value, particularly when our legal framework is so weak, and games being played behind the curtains are so big.

2 Likes

यह पंजाब वासियों के लिए थोड़ा नया या मुश्किल लगता है, लेकिन यूपी और बिहार जैसे राज्यों ने इससे कहीं बदतर हालात सालों झेले हैं। वहाँ ऐसे मर्डर और रैप आम बात थी, जिनके गवाह तो दूर की बात है, कोई कम्प्लैन्ट तक नहीं करता था।

बहुत दुख झेले हैं गरीब लोगों ने। और शायद अभी भी झेल रहे हैं।

2 Likes