मैं मेडिकल लाइन का बंदा हूँ और सिरसा से बिलॉंग करता हूँ लेकिन मेरा काम ऐसा है की मैं महीने में कई दिन बठिंडा में ही होता हूँ।
बॉबी जी को मैं कई वर्षों से जानता हूँ (और वो मेरे को)।
क्या कोई बंदा करोना संभनधित टेस्टिंग किट (icmra अप्रूव्ड) का काम बठिंडा में करने का इच्छुक है?
उसमें कुछ भी गैर कानूनी नहीं होगा। क्यूंकी मेरे पास वैलिड लाइसेन्स हैं। और सब कुछ 1 नंबर में होगा।
आप सिर्फ बठिंडा एरिया में सेल प्रोमोट करनेगे, और बढ़िया, लेकिन जायज़, प्रॉफ़िट होगा। यह भी हो सकता है की आने वाले दिनों में ऐसे और भी बिजनस आपके सामने आयें।
और थोड़ी सी पासबिलिटी यह भी है की यह चीज न चल पाए (लेकिन ये पासबिलिटी बहुत ही कम है)।
लेकिन नुकसान किसी भी हालत में नहीं होगा।
अगर कोई इन्टरिस्टिड है तो मेरे से पर्सनल संपर्क कर सकता है।