पंजाब गवर्नमेंट का इतना बुरा हाल हुआ पड़ा है की चोर चोर बार बार गिद्दारबाह्य के एक निहायत ही शरीफ बंदे के यहाँ चोरी कर रहे हैं, लेकिन पुलिस कुछ भी नहीं कर रही है।
वो कम्प्लैन्ट करते हैं पुलिस में, और चोर अगली बार फिर से उस गरीब का तांबा मोटर आदि चुरा कर ले जाते हैं (उसकी हेवी मोटर्स की बाइन्डिंग की दुकान है)। बहुत ही रब से डर कर रहने वाला बंदा है वो।
लेकिन आज तो उस टाइम हद्द ही हो गई जब 4 लड़के आए और सरे आम, उसको धक्का देकर एक मोटर उठा कर ले गए। क्या कोई सुनवाई करेगा?
पिछली बार चोरी के बाद उसने cctv लगा लिए थे, जिसमें उन चारों लड़कों की यह फोटो सामने आई है: