मैं यह जानना चाहता हूं कि प्राइवेट स्कूल जून महीने की फीस क्यों ले रहे है।। और क्या हमारे यहां कोई ऐसा रूल नही है कि इनकी मनमानी को रोका जा सके।।
मेरे से स्कूल वालो ने मेरे बेटे की जून महीने की फीस जमा करवाने को बोला है।।जब मैंने उनको Govt. नोटिफिकेशन के बारे में कहा तो वो कहने लगे सभी स्कूल ले रहे है।।।अभी तक Govt ने ऐसा कोई रूल नही लागू किया है।।।
क्या सच में ऐसा कोई रूल लागू नहीं है???
2 Likes
इसके मैं दो मुख्या कारण समझता हूँ. एक तो पेरेंट्स एक नहीं होते, उनकी राय एक नहीं होती (मेरी भी राय 100% आपसे नहीं मिलती).
दुसरे अपने देश में उन बातों को लागू करवाना भी बहुत मुश्कुइल है, जिनको कानून तो क्या कोर्ट्स लागू करवाने को कह चुकी हैं.
1 Like
But sir any one have to come forward to lead people as most of the crowd can follow but not lead.
2 Likes
@gurwinder sharma is already leading this campaign.
1 Like