अभी अभी, अपने ग्रुप मेम्बर विक्रांत भारद्वाज की शिकायत पर, मैं कार्पोरेशन के वेबसाइट की शिकायत लेकर (की ऑनलाइन बिल नहीं भर पा रही हैं हमारे ग्रुप मेंबर्स, और आम पब्लिक) se संदीप गुप्ता जी से मिल कर हटा हूँ।
उन्होंने तुरन्त एक्शन लेते हुए कार्पोरेशन वेबसाइट डेवलपर कुणाल को खींचा और प्रॉमिस किया कि परसों वेबसाइट बहुत अच्छे ढंग से चल जाएगी। (कुछ डेवलपमेंट चल रही थी)।
साथ ही उन्होंने ख़ुद को ग्रुप से जोड़ने की रिक्वेस्ट भी की। और इस तरीके से कार्पोरेशन के एक सीनियर मेम्बर भी अब बठिंडा हेलपर के मेम्बर हो गए हैं।
शीघ्र ही वो ग्रुप मेंबर्स के लिए एक संदेश भी छोड़ेंगे।