Selfie couple jumps in 80 feet deep valley when saw incoming train, see video

पता नही रील बनाने की सनक में कितने लोग अपनी जान देंगे, गोरम घाट में पटरी पर फोटोशूट के चलते दम्पति हुई हादसे का शिकार
राजस्थान
पाली के मारवाड़ जंक्शन के निकट गोरमघाट पुल पर आती ट्रेन को देख कर बचने के लिए पति-पत्नी 90 फीट गहरी खाई में कूद गए।

जिन्हें उसी ट्रेन से पहले फुलाद रेलवे स्टेशन लाया गया। वहां से एंबुलेंस से मारवाड़ जंक्शन और फिर सोजत सिटी हॉस्पिटल लाया गया। हालत गंभीर होने पर राहुल को सोजत से जोधपुर रेफर किया गया। उसकी रीड की हड्डी में गहरी चोट आई। वही जाह्नवी के एक पैर में फ्रैक्चर हुआ है। उसे इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया।