कुछ इंग्लिश मूवीस (चाहे हिन्दी में डब) मैं देखता हूँ, तो बताने का दिल करता है।
एक मूवी है स्नो पैर्सर (Snow Piercer): यानी बर्फ काटने वाली।
ऐसा दिखाया गया है की 20-30 वर्षों में सारी दुनिया ठंड से मर चुकी है, बस कुछ लोग एक ट्रेन में जीवत बचे हैं। सारी मूवी एक ट्रेन में चलती है, जिसमें कुछ गरीब (फ्री चड़ गए जो) और अमीर कैसे एक साथ रह रहे हैं। 18 वर्ष हो चुके हैं उस ट्रेन को लाइंस पर भागते हुए। एक ट्रेलर यहाँ पर देख सकते हैं।
जिन लोगों को एक्शन/ड्रामा पसंद है, उनको पसंद आएगी।
थोड़ी बड़ी उम्र के लोगों को पसंद नहीं आएगी।
इसका दूसरा ट्रेलर आप यहाँ क्लिक करके देख सकते हैं।
अगर किसी को आज ही (हिन्दी में) चाहिए (कल या परसों में डिलीट कर दूंगा) तो अपनी पेन ड्राइव ले आए मेरे पास।