आज मुझे बैंक के किसी काम के लिए स्टाम्प पेपर चाहिए थें।
लेकिन मुझे बड़ा दुख हुआ जान कर की 3500 के स्टाम्प पेपर पर करीब 200/250 एक्स्ट्रा कमिशन लिया उन्होंने।
बाद में मुझे घर आकार पता चला की स्टाम्प पेपर अनलाइन भी लिए जा सकते हैं।
इसके लिए सरकार ने तीन वेंडोर्स को (आल इंडिया) कान्ट्रैक्ट दे रखा है। लेकिन पंजाब के लिए यह सबसे अच्छा है:
https://shcilestamp.com/ (यहाँ पर आप खरीदे स्टाम्प पेपर को उसके नंबर के साथ वेरफाइ भी कर सकते हैं)
या
https://esahayak.io/
यहाँ जाकर अपने मोबाईल या ईमेल आइडी से लॉगिन करें, और नया स्टाम्प पेपर को ऑर्डर करें। पेमेंट होते ही तुरंत डेलीवेरी है।
और हाँ, यदि कुछ समझ नहीं आता तो वहाँ व्हाट्सप्प का बटन दिया है, आप उनसे सीधा संपर्क करके पूछ भी सकते हैं।
बस मुझे एक बात का थोड़ा स डाउट है की जो मैं तहसील से लेकर आया हूँ, वो स्पेशल पेपर पर प्रिन्ट करके दिए हैं उन्होंने, तो घर पर, अपने कंप्युटर पर तो अपने को नॉर्मल पेज पर ही प्रिन्ट निकालने होंगे। तो क्या वो वैलिड होंगे? यह पूछने वाली बात है।
बाकी दो हैं:
#affiadavit
judicial