बहुत लोग जब वायरस से परेशान हो जाते हैं तो उनको लगता है की यदि वो पैड एंटी वायरस खरीद लेंगे तो वायरसिस से मुक्त हो जाएंगे। जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है।
सच यह है की (वन ऑफ) द बेस्ट एंड/नॉर्मल यूजर एंटी वायरस बिल्कुल फ्री है। हाँ, यदि उसके कुछ एक्स्ट्रा फंगक्शन आप खरीदना चाहते हों तो उसकी सब्स्क्रिप्शन खरीदना आपकी मर्जी पर निर्भर करता है।
मैं करीब 30 वर्षों से कंप्युटर लाइन में हूँ। कुछ इंडिया की टॉप की कॉम्पनीस में भी काम किया है। और मैंने पाया है की नॉर्मल एंड यूजर के लिए अवासट एंटी वायरस काफी से ज़्यादा है। आप इसको फ्री में इंस्टॉल कर सकते हैं। और लॉगिन करने के बाद हमेशा के लिए यह आपको फ्री पर्टेक्शन देता है।
Special Case
लेकिन ransom ware या दूसरी किसी खास बजह से आप इसके अडिश्नल फीचर खरीद सकते हैं। कई बार विंडो इतनी करप्ट हो जाती है, उस हालत में मैं तो कहूँगा की आप हार्ड डिस्क को बिल्कुल साफ करके, (यदि उसकी सिर्फ सी ड्राइव को साफ करते हैं तो उसकी दूसरी ड्राइव को बिल्कुल भी ओपन मत करना, जब तक की avast इंस्टॉल न कर लें), फ्रेश विंडो इंस्टॉल करके avast कर लें, बस। फिर कभी आप परेशान नहीं होंगे।
लेकिन यदि आप चाहते हैं की आप अपनी करंट विंडो को ही डिस इन्फेक्ट करना चाहते हैं तो आप avast के अंदर से बूट टाइम स्केजूल करके अपने पीसी को रिस्टार्ट करेंगे तो यह विंडो लोड करने से पहले स्कैन शुरू कर देगा और आपके पीसी से एक एक इन्फेक्शन को ढूँढ कर खत्म कर देगा। लेकिन उस केस में कुछ ऑप्शन आपके सामने आएंगी, और यह संभव है की आपकी कुछ जरूरी फाइलस, जो डिस इन्फेक्ट नहीं हो पा रहीं हों, यह पर्मानेंटली डिलीट कर दे। उसके लिए आपको सही से ऑप्शन चूस करने चाहिएन, ताकि ऐसा न हो।
लेकिन यह सब स्पेशल कैसस की बातें हैं। नॉर्मली बस आप इसको दिए लिंक से इंस्टॉल करें, और भूल जाएँ। यह खुद ब खुद अपडेट होता रहेगा, और आपको कभी विंडो दोबारा करने की जल्दी जल्दी जरूरत नहीं पड़ेगी।
avast के खुद के साइट से डाउनलोड करना ठीक रहेगा। यहाँ से।
#antivirus
#avast