The Best rehri Ice Cream जो मैंने खाई।

दोस्तों, मैं आइस क्रीम का शोकीन हूँ। और काफी एक्सपेरिमेंटस के बाद मैंने पाया है की कंपनी की आइस क्रीम कुछ ज्यादा ही महँगी पड़ती हैं। इसलिए मैं अलग अलग रेहरी वालों की आइस क्रीम टैस्ट करता ही रहता हूँ। कुछ बहुत अधिक चीनी डाल कर उसको टैस्टी बनाने की कोशिश करते हैं।

मैंने कई दूसरे बंदों की तरह ओम आइस क्रीम भी खाई है। जो राजस्थानी छोटे हाथी पर बेचते हैं, वो भी ठीक होती है।

लेकिन पिछले कुछ दिन से मैं शाम के टाइम अलंकार थिएटर के ठीक सामने, जो पुरानी दुकाने बनी हुई हैं, एक रेहरी पर आइस क्रीम खाई है।


मैं 35 रूपी का कोन खाता हूँ। जो की फूल ऊपर त्क भर कर वो देता है, की उससे अधिक उसमें डल नहीं सकती। और बहुत बहुत टैस्टी लगी। और यही हाल उसके मिल्क बादाम का भी है।

सच में मुझे तो वो सुपर्ब लगी। बाकी किसी का टैस्ट ही अलग हो तो कहना क्या।
आप एक बार उसका मिल्क बादाम, या आइस क्रीम जरूर टैस्ट करना।

बॉबी जोफ़न

बाद में मैंने पाया की उस आइस क्रीम वाले की असली जगह मित्तल माल वाले मोड पर है। अलंकार थिएटर के सामने वो रेहरी रात को खड़ी करने के लिए आता है बस।

यदि हो पाया तो उसकी दिन में खड़ने की जगह की फोटो फिर से पब्लिश करने की कोशिश करूंगा।