पहले मैं यह एक अफ़वाह ही मानता था। या कभी कभार कोई यूं ही बिना मकसद के किया हुआ ऐक्ट।
लेकिन अब इतने क्लिप देख चुका हूँ की यकीन हो गया है की बहुत लोग छिपे कैमरा से लेडिज की मूवी बनाते हैं और उनमें कुछ शिकार चुन लेते हैं ब्लैक मेल करने के लिए।
मैं वो क्लिप यहाँ पर नहीं डाल सकता। लेकिन मेरी सभी माताओं, बहनों, बेटियों से निवेदन है की अब वक्त आ गया है बहुत ही ज्यादा सावधानी वरत्ने का।
अनजान जगहों पर जल्दी जल्दी ट्राइ रूम use मत करें। विश्वसनीय होटलस में ही ठहरें।
बहुत ही गलत समय आ गया है।
बॉबी जोफ़न