दोस्तों, आज कुछ लोग हमारे पास होटल में चन्दा मांगने आए थे।
मैंने यूं ही 50 रूपीस दे दिए।
अभी वो नेक्स्ट शॉप पर ही गए होंगे, की मुझे शक स हुआ और मैंने एक नंबर पर काल कर ली।
वो नंबर किसी और का ही निकल और उसने बताया की उसको ऐसे और बंदों ने भी काल की हैं।
मैं भाग कर बाहर गया तो वो समझ गए की उनका भंडा फूट गया है।
उन्होंने मेरे पैसे तो तुरुन्त वापिस कर ही दिए, उसके बाद जैसे गायब ही हो गए।
मैं बस बठिंडा वासियों को सावधान करना चाहता था की ऐसी चीजों से बचें।
नीरज शर्मा
होटल के सी
9256527549