बठिंडा में किसी ca को किसी फर्म के लिए एक कंप्युटर ऑपरेटर की जरूरत है।
कंप्युटर में किसी खास सकिल की जरूरत नहीं। बस कंप्युटर खोलना और बंद करना अच्छी तरह से आता हो।
BA पास को पहल दी जाएगी।
कैनडिट को 6-7 हजार महिना दिया जाएगा।
ड्यूटी सुबह 10 से शाम 7 बजे तक होगी।
और हफ्ते में कम से कम एक बार मुक्तसर जाना होगा। उस दिन सिर्फ बस का किराया मिलेगा।
संडे की छुट्टी होगी।
और एक एक्स्ट्रा बेनेफिट उन लोगों को होगा जो अकाउंट सीखना चाहते हैं। क्यूंकी यह अकाउंट के संबंधित काम है। और अच्छी एनवायरनमेंट में बैठ कर कंप्युटर पर काम करना होगा।
जो भी यह जॉब चाहते हैं, मेरे से इम्प्लॉइअर का नंबर ले सकते हैं। मेरा नंबर मेरे प्रोफाइल में लिखा है, अगर आपको मेरे प्रोफाइल से नंबर लेना नहीं आता, तो नीचे कमेन्ट कर सकते हैं। और अगर कमेन्ट करना भी नहीं आता तो फिर यह जॉब आपके लिए नहीं है।
मैं सीधा उनका नंबर इसलिए नहीं लिखना चाहता क्यूंकी वो लोग भी काल करने लग जाते हैं, जिनके लिए यह जॉब उपयुक्त नहीं है।