बठिंडा सिटी के अंदर लोगों ने जो यंग लड़किओ की अस्मत लुटवाने के जो केंद्र खोल रखे हैं, उनके ऊपर कुछ बोलना चाहूँगा।

मेरा नाम बॉबी जोफ़न है, और मैं भटिंडा हेल्पर ग्रुप का founding ऐड्मिन हूँ। मेरा मोबाईल नंबर मेरे प्रोफाइल पर दिया हुआ है, और हमारा ऑफिस अमरीक सिंह रोड पर एसबीआई बैंक के पास है। आज की डेट में हमारे साथ 4000 से अधिक भटिंडा वासी जुड़े हुए हैं।

दोस्तों, बेशक, मैं इस बात का पक्षधर हूँ की जो ऐडल्ट ऐज की कोई औरत है। वो अपनी मर्जी से किसी के साथ भी रिश्ते बना सकती है। तो किसी को उसको तंग या गिरफ्तार करने का कोई हक नहीं। लेकिन इसके साथ ही, मैं इस बात का कतई पक्षधर नहीं हूँ की हमारे शहर में यंग लड़कों को यंग लड़कियों को बहकाने के और उनका जीवन खराब करने के मोके मिलें। और इसी लिए, न ही मैं सिटी में होटलस के नाम पर ऐसे कोई चकला घर बनाने के पक्ष में हूँ, जहां पर, खास तोर पर यंग लड़कियों को खराब करने के, लोगों को मोका मिलें।

आम तोर पर, जब यंग उम्र के लड़के ऐसे कुछ करते हैं, तो उनको सबसे ज्यादा दिक्कत किसी safe जगह की आती है। ऐसी हालत में, सिटी में कुछ गेस्ट हाउस या pg हैं, जो उनसे मन माफिक पैसे लेकर उनको सैफ जगह प्रदान करते हैं। पहले यह जगह झीलों के पास कुछ होटल के नाम पर होती थी। शहर से बाहर। लेकिन अब शहर के बीचों बीच, टीचर होम के पीछे एक गेस्ट हाउस कम pg है, जो इस काम के लिए मशहूर हो चुका है। बल्कि वहाँ उन्होंने एम्प्लोयी बना कर कुछ लेडिज भी रख रखी हैं

माँ बाप यह सोच रहे होते हैं की उनकी बेटी किसी इंस्टिट्यूट या कॉलेज में बैठी क्लास ले रही है। जबकि असलियत में हो सकता है की उनका कोई विडिओ बन रहा हो (जाने या अनजाने)।
यह चीजें रुक सकती हैं, अगर वो प्रोड उम्र के गेस्ट हाउस/pg के मालिक, जिनकी अपनी बेटियां उसी उम्र की हो सकती हैं, अपना लालच छोड़ें, और कह सकें की हम आपको 1 घंटे के लिए रूम नहीं देंगे।

लेकिन हमें यह कतई मंजूर नहीं। क्यूँ पुलिस उन पर कोई एक्शन नहीं लेती? करीब 2-3 अहिने पहले, मैं खुद किसी संभनध में सिटी पुलिस स्टेशन गया था, और उनको इस पर ध्यान देने के लिए कहा। लेकिन मेरी नेक्स्ट विज़िट पर, ड्यूटी पर मोजूद एएसआई राजीव कुमार, ने कहा की उन्होंने 1 बार वहाँ रैड की है, लेकिन उनके हाथ कुछ नहीं लगा।

मैं कहता हूँ की वो सिर्फ खाना पूर्ति थी। शहर के मेरे जैसे चिंतित व्यक्ति, या फिर किसी पड़ोसी की शिकायत पर उनको जाना पड़ा। लेकिन अगर वो सच में कोई एक्शन लेना चाहते थे तो वो किसी को भी 1-2 बार ग्राहक बना कर भेजते, फिर उनको सब पता चलता। अगर पुलिस के पास ऐसा कोई सिस्टम नहीं है तो मैं इस संभनध में उनकी कोई हेल्प कर सकता हूँ (उनको पकड़वाने में)


मैं हमारे ग्रुप मेम्बर्स को ही नहीं, पूरे शहर वालों को पूछना चाहता हूँ, की क्या आप लोगों को यह मंजूर है? वो लड़कियां, वो बेटियाँ किसी की भी हो सकती हैं। अगर वो आसपास के गाँव से वहाँ अजीत रोड पर आईईएलटीएस करने आती हैं, तो क्या वो हमारी बेटियों जैसी नहीं हैं?

हम सब को मालूम है की एक बार लड़की किसी लड़के के जाल में कुछ कर बैठी तो उसका जीवन कैसे बर्बाद हो जाता है। यहाँ तक की घर वाले उसकी शादी कहीं भी कर दें, वो शादी कामयाब होने के चांस लगभग न के बराबर हो जाते हैं। तो क्या हम कुछ नहीं करेंगे? हमारा कोई जिम्मा नहीं है? और यह सब यूं ही चलने देंगे?

अपने सिटी में, कुछ लोगों को अपने पर्सनल बेनेफिट के लिए ऐसा करने के लिए आजाद रहने देंगे?

मैं ऐसी सभी जगहों के पड़ोसियों से निवेदन करता हूँ, की अगर आपके पड़ोस में कोई सेक्स का अड्डा बन चुका है, जहां पर यंग लड़के लड़कियां आते हों, तो कृपया सिटी पुलिस को रिपोर्ट करें।
या फिर मेरे नंबर पर, जो की मैंने शुरू में ही दिया है, संपर्क करें। अगर आप मुझे किसी और का अड्रेस देंगे, और मेरे साथ खड़े होंगे, तो उनकी भी करूंगा। और जिनकी मैं बात कर रहा हूँ, फिलहाल मैंने उनके विरुद्ध लिखित में, भटिंडा कमिशनर के पास एक नई कम्प्लैन्ट कर दी है। इस बार बहुत अच्छी तरह से।

और मैं उन लड़कियों से भी कहना चाहूँगा की माना आपके सपने ऊंचे हैं, और आप सिटी में पढ़ने के लिए अपने घरों से निकलने की इजाज़त पाती हैं। तो फिर क्या आप अपनी सोहबत उन अच्छी लड़कियों से नहीं कर सकतीं, जो सच में अपने मा बाप की इज्जत का ख्याल करती हैं।

ज्यादातर ऐसे pg/गेस्ट हाउस मालिकों ने बना कर किराये पर दे रखे हैं, और अपने मासिक किराये के लालच में अपनी खराब होती इज्जत के प्रति आँखें बंद करी रखते हैं।
और जिन्होंने वो किराये पर ले करके ऐसे काम शुरू कर रखे हैं, मैं उन pg , गेस्ट हाउस, या होटल मालिकों से भी कहना चाहूँगा की unmarried कपल्स को रूम्स देना बंद करें। वरना हम पूरा जोर लगा देंगे उनको फँसाने के लिए।
#mywiki
#hotelgg
#complaint
#prostitution

14 Likes

जी बिल्कुल हम आपके साथ है, बोहत अछी कोशिश है बठिंडा से यह सब खत्म होना चाहिए,इसके साथ साथ पूरी कोशिश की जाए कि किसी भी बहन , बेटी की इज़्ज़त को ढक कर यह काम किया जाए जो हमने शुरू किया है"

3 Likes

You are saying true bobby sir. Esa bhut ho raha hai. Aur police aur prshashan koe axtion lena nahi chahata. I support you fully

2 Likes

आपकी सोच बहुत खुली हुयी पर साथ ही बिलकुल मर्यादा के अंदर हैं. …आपका यह कदम बिलकुल सही हैं और appreciable हैं’

3 Likes

Gul Support Sirjee…Nice Initiative

4 Likes

You are absolutely right. Great initiative

3 Likes

You r right bobby bhaia

2 Likes

बठिंडा में यह बात अब आम हो गई है सरकार को कूछ करना चाहिए
यहां के उडांग सिनेमा में भी यह सारा दिन चलता रहता है

3 Likes

सही है। udang का भी यही सुनने में आया है।

1 Like

जो मैं टीचर होम के पीछे एक गेस्ट हाउस की बात कर रहा हूँ, वहाँ तो पूरा organize ढ़ंग से चल रहा है।

1 Like

Good work ji

2 Likes

Kuch spa centre main bhi chlraha hai ye kaa

2 Likes

सपा सेंटर में अन्मैरीड लड़कियो को फंसा कर शायद लड़के न लाते हों।
मुझे अन्मैरीड लड़कियों के जीवन खराब करने वाला काम ज्यादा बुरा लगता है।

जो ऐडल्ट औरत है। मैरीड है। उसे अपने अच्छे बुरे की अच्छी तरह से समझ आ चुकी होती है।

2 Likes

बठिंडा में बहुत से होटल में जे गंदा काम हो रहा है और जे पुलिस की सह की बना पॉसिबल नही

2 Likes