अपने ग्रुप मेम्बर्स के लिए 35 वर्ष से ज्योतिष का कार्य करने वाले ...

क्या आप दुखी चल रहे हैं?
बठिंडा के मशरूर, और सबसे पुराने ज्योतिषों में से एक, जो आपसे सिर्फ एक वक़्त पूछ कर, आपके भविष्य के बारे में बता सकते हैं, ग्रुप मेम्बर्स के लिए एक तोहफ़ा देने के लिए तयार हो गए हैं।

हर 15 दिन में ग्रुप में से एक मेम्बर छाँटेंगे, जो हमारा किटी मेम्बर होगा, या फिर सबसे अधिक ऐक्टिव रहा होगा। और वो स्वामी रोशी शर्मा जी से फ्री में परामर्श ले सकता है। (नॉर्मली 1100 रूपीस परामर्श/दक्षिणा हैं उनकी)

ग्रुप में अधिक ऐक्टिव कैसे रहा जा सकता है (क्या करिटेरिया है), और कॉन्टेस्ट के नियम इस post में से देखे जा सकते हैं।
इससे पहले का कॉन्टेस्ट
इसके बाद वाला कॉन्टेस्ट


मैं जब उनके बेटे से मिला, तो उसने मुझे बहुत बड़े बड़े लोगों के उनके साथ होने वाले व्हाट्सप्प msgs का आदान प्रदान दिखाया (कई मशहूर नामों के बीच मनप्रीत बादल भी उनमें से एक था)। उससे मैं जरूर प्रभावित हुआ। 

#contest
#roshisharma
#jyotish
1 Like

Are these things even possible?

1 Like

I really don’t know. But people who believe, they believe.

जो लोग ज्योतिषी जी के बारे में पूछ रहे हैं, उनको बता दूँ की उनका नाम रोशी शर्मा है, उम्र लगभग 60-65 वर्ष होगी। वो अहाता नियाज़ मोहम्मद (जो रेल्वे स्टेशन के पास है) में रहते हैं, पिछले 50 वर्षों से।

और अमरीक सिंह रोड पर उनका शुरू से ऑफिस भी रहा है (बस बैठने का अड्डा, वहाँ काम कुछ भी नहीं करते वो)। जहां टेलीफोन एक्सचेंज से एक गली अमरीक सिंह रोड की तरफ जा मिलती है, वहाँ pnb की एक ब्रांच के बिल्कुल साथ।

इससे ज्यादा मैं कुछ भी नहीं जानता/कह सकता। वैसे मैं छोटे होते से ही ज्योतिषी का काम करते उनको देखता आ रहा हूँ (वो अलग बात है की मेरा खुद का यकीन इन बातों में थोड़ा कम है। लेकिन बहुत बार मैं पढ़ चुका हूँ की प्लैनेट्स की पज़िशन तो आदमी पर प्रभाव जरूर डालती है।