ग्रुप मेम्बर्स का अपना वास्तु एक्सपर्ट: किटी मेम्बर्स के लिए बिल्कुल फ्री

जबसे हुमने ग्रुप में कुछ फ्री स्कीम दी हैं, तब से कुछ और लोग/बिजनस भी हमारे साथ जुड़ते जा रहे हैं।

इस सिलसिले में मेरे ध्यान में एक वास्तु एक्सपर्ट आए, जो बहुत ही अच्छे इंसान भी हैं, (वो रामा मंडी से बिलॉंग करते हैं, लेकिन हर 12 दिन में उनकी एक विज़िट बठिंडा के लिए होती है)। मैंने उनसे रीक्वेस्ट की हमारे कुछ ग्रुप मेम्बर्स के घर आप फ्री ईवैल्यूऐट करके दीजिए। अगर उनको पसंद आया तो फिर आपको और मेम्बर्स जोड़ कर देंगे।

तो उस सिलसिले में, अगर कोई भी किटी मेम्बर अपना घर वास्तु के नजरिए से, चेक करवाना चाहता है, बिल्कुल फ्री, तो इस पोस्ट को लाइक करके इस के नीचे (reply का बटन दबाकर) अपना नाम और नंबर लिख दे। जिसका नाम सबसे पहले लिखा जाएगा, उसी को पहले अपॉइन्ट्मन्ट मिलेगी। दूसरे को दूसरी बार, तीसरे को तीसरी बार… ।

और अगर वो किसी कमिटी या किटी का मेम्बर नहीं है, तो 15 दिन में एक ऐसे मेम्बर को चुन कर उसका भी फ्री करवा दूँगा। चुनेंगे उसी को जो इस साइट पर अधिक ऐक्टिव रहता है/होगा।

नोट: वैसे उनकी फीस 2500 रूपीस है, लेकिन लास्ट एयर मैंने उनको 1100 फीस देकर खुद का घर दिखाया था। और उनके बताए 3-4 उपायों में से सिर्फ 1 किया था, तो मेरी एक बड़ी मुसीबत टल गई थी। लेकिन बाकी उपाय करने के लिए मुझे थोड़ा सा एफर्ट करनी पड़ती, वो मैं कर ही नहीं पाया।

इसके पिछला कॉन्टेस्ट
ईसके बाद वाला कॉन्टेस्ट

#freeoffer
#ForKittyMembers
#vaastu
contest

5 Likes

Vijay kumar 9814712444

1 Like

Karan kumar
9780928998

1 Like

Thanks Bobby ji for providing me free vastu tips for my house. Very nice and knowledgeable person. Unki pic bhi mai upload lar raha hu.
Aap sabhi bhi inki knowledge ka benefits le or apni problems jo vastu ke kaaran ho rahi ho usse nijaat paaye.
IMG_20200119_140622|666x500

2 Likes