अगर आप समझते हैं की आरटीआई की एक ऐप्लकैशन डालनी काफी है, तो बठिंडा के इस बंदे की स्टोरी सुनिए।

संगत मंडी का एक बंदा है जगराज जग्गा। यह दलित समाज को बिलॉंग करता है और बहुत गरीब है।

इसके बताए हुई अनुसार, यह संगत मंडी में पिछले 22 वर्षों से अपने बूढ़े माँ बाप के साथ रहता है और थोड़ा बहुत नशे का विरोध करता रहता है। जिससे की इसके कुछ पड़ोसी इससे चिड़ते रहते थे।

और एक दिन उन्होंने इससे लड़ाई कर ली और इसको आत्म हत्या करने पर मजबूर होना पड़ रहा है। इसकी पूरी स्टोरी आप निचए दिए विडिओ में जान सकते हैं। यह खुद बठिंडा हेल्पर के ऑफिस में आकर यह विडिओ रिकार्ड करवा कर गए हैं।

Sorry for countdown, if its appearing. I’ll try to edit it out when free (if it would be possible, because its been inserted by YouTube only, I didn’t insert it).

#jagrajjagga
#jaggasangat
#sangat
#jassa
#jasraj
#संगत
#संगत-मंडी

5 Likes

आखिरकार जगराज जग्गा ने अपनी कही हुई बात को पूरा करते हुए खुद को आग लगा ही ली।

अभी मुझे पूरी डीटेल मालूम नहीं, परंतु उसकी अस्पताल में बॉडी के नीचे के काफी हिस्से के जले होने की यह विडिओ मुझे भेजी गई है।