बसंत पंचमी , सतर्कता बरते

सभी बठिंडा वासियों से अपील हैं, की बसंत पंचमी आने में कुछ ही दिन शेष हैं ! पतंगे उडनी स्टार्ट हो गयी है, और प्रशाशन की बहुत अपील और सख्ती के बावजूद चाइना डोर का इस्तेमाल भी हो रहा है , तो अगले कुछ दिन तक , बाइक /स्कूटर/या पैदल चलते हुए , सतर्कता बरते ! खास कर के बाइक या स्कूटर पर ! हो सके तो , चेहरा और गले को ढक कर के चले ! चाइना डोर , राह चलते हमारे face या गले से टकरा सकती है , और नतीजा सबको मालूम है ! सो सतर्कता बरतने में ही भलाई है ! जितना हो सके , स्लो ड्राइव करे ! और अगर कहीआपको , कही भी डोर लटकती दिखे , तो सिर्फ खुद बच कर नहीं निकलना है, उसको खींच कर के रोड से दूर कर दे, ताकि कोई और चोट न खा जाये , एक दुसरे की मदद करे , और इस मेसेज के आगे शेयर करे …और कहने की बात नहीं, अपने बचचो को येह डोर use करने से strictly रोके

धन्यवाद

2 Likes

भाई साब जानकारी के लिए शुक्रिया।

1 Like

बच्चों का गिरने का भी एक्स्ट्रा ध्यान रखना चाहिए।
जैसे की यह क्लिप व्हाट्सप्प से मिला है। अभी कुछ ही दिन पहले का है (जैसे की कैमरा स्टाम्प देखाती है):

1 Like