सभी बठिंडा वासियों से अपील हैं, की बसंत पंचमी आने में कुछ ही दिन शेष हैं ! पतंगे उडनी स्टार्ट हो गयी है, और प्रशाशन की बहुत अपील और सख्ती के बावजूद चाइना डोर का इस्तेमाल भी हो रहा है , तो अगले कुछ दिन तक , बाइक /स्कूटर/या पैदल चलते हुए , सतर्कता बरते ! खास कर के बाइक या स्कूटर पर ! हो सके तो , चेहरा और गले को ढक कर के चले ! चाइना डोर , राह चलते हमारे face या गले से टकरा सकती है , और नतीजा सबको मालूम है ! सो सतर्कता बरतने में ही भलाई है ! जितना हो सके , स्लो ड्राइव करे ! और अगर कहीआपको , कही भी डोर लटकती दिखे , तो सिर्फ खुद बच कर नहीं निकलना है, उसको खींच कर के रोड से दूर कर दे, ताकि कोई और चोट न खा जाये , एक दुसरे की मदद करे , और इस मेसेज के आगे शेयर करे …और कहने की बात नहीं, अपने बचचो को येह डोर use करने से strictly रोके
धन्यवाद