बठिंडा में प्राइवेट जासूस उपलब्ध है।

अगर आपको बठिंडा, पंजाब, दिल्ली, चंडीगढ़, जयपुर में कहीं भी कोई (लीगल) इन्वेस्टगैशन करवानी हो।
तो बठिंडा में भी प्राइवेट जासूस की सेवाएं उपलव्ध हैं।

वो इस ग्रुप के मेम्बर हैं। वो कई बंदे हैं और उनकी शाखाएं, दिल्ली, जयपुर, चंडीगढ़ आदि में भी हैं। वेबसाईट आदि सब कुछ है। लेकिन वो बठिंडा जैसे शहर में सबको ओपेनली अपनी आइडेंटिटी बताते नहीं फिरते (वैसे भी उनके ज्यादा क्लाइंट बड़े सिटीस में हैं)।

उनके पास काउन्टर इन्टेलिजन्स, यानि की यह देखना की कोई आपकी जासूसी तो नहीं कर रहा, वो सेवाएं भी हैं।
छिपे हुए कैमरास लगवाने के लिए भी आप हमारे थ्रु उनसे संपर्क कर सकते हैं।
इसके इलवा भी बहुत कुछ ऐसा होता है, (जैसा की उन्होंने मुझे बताया), जो आपने फिल्मों में देख देख कर सोचा भी नहीं होता।

2 Likes

ਸਤਿ ਸ੍ਰੀ ਆਕਾਲ ਜੀ
ਸਰ ਮੈਨੂੰ ਇਸ ਤਰ੍ਹਾਂ ਦੀ ਸਰਵਿਸ ਲੈਣ ਬਾਰੇ ਕਿਸੇ ਰਿਸ਼ਤੇਦਾਰ ਦਾ ਫੋਨ ਆਇਆ ਸੀ ਮੈਂ ਉਸ ਨਾਲ ਗੱਲ ਕਰਕੇ ਤੁਹਾਨੂੰ ਜ਼ਰੂਰ ਮਿਲਾਗਾ

3 Likes

हमारे प्रोफाइल पर हमारा नंबर दिया है, जिस पर हम काल की बजाय व्हाट्सप्प/टेलग्रैम ज्यादा पसंद करते हैं।
अगर काल करने की बजाय, इस मसले पर मिलें तो ज्यादा ठीक रहेगा।

1 Like