अगर गूगल फेसबुक आदि बटन से नया अकाउंट बन कर लॉग इन में एरर आ रही है तो

अगर आपका लॉग इन सही से, इस एरर के बिना, हो गया है, तो निचे आगे पढने की बजाय दूसरी पोस्ट पढ़ें प्लीज।

लेकिन अगर आपके पास नया अकाउंट बनाने या लॉग इन के वक़्त ऐसी कोई एरर आ रही है, तो आपके सामने इसके 5-6 इलाज हैं, इनमें से कोई भी एक चुन लीजिये।

सबसे आसान और कारगर तरीका है की ऊपर बायीं और जो ‘Bathinda Helper बठिंडा हेल्पर’ लिखा है/का लोगो बना है, उस पर क्लिक करके वापिस होम पेज पर आ जाएँ और दोबारा कोशिश करें. 95% केसेस में यह एरर ख़त्म हो जाएगी/जाती है। हो सकता है आपको ऐसा 2 बार करना पड़ जाये। लेकिन अगर फिर भी नहीं होती, तो निचे 5-6 रस्ते सुझाए गए हैं। इनको करने में 5 मिनट से भी कम टाइम लगेगा।

  1. क्रोम की बजाय किसी और ब्राउज़र को यूज़ करें। जैसे की UC ब्राउज़र, या Firefox, या फिर आपके मोबाइल में (उसके ब्रांड के हिसाब से) उसमें ‘ब्राउज़र’ या कुछ और लिखा होगा। या फिर प्ले स्टोर से कोई और ब्राउज़र भी डाउनलोड कर सकते हैं। लेकिन निश्चित ही जितनी फंक्शनलिटी क्रोम में है, वो किसी में नहीं है। जो ‘Add to Home Screen’ आप्शन क्रोम में काम करती है, वो किसी घटिया ब्राउज़र में नहीं चलेगी और फिर आपको हमारा यह वेबसाइट/app उस ब्राउज़र के अन्दर ही यूज़ करना होगा।
  2. किसी भी PC पर एक बार लॉग इन कर लें, उसके बाद इसे भी चल जाना चाहिए। मैं भी आपके लिए यह कर सकता हूँ. मुझे बस टेलीग्राम पर अपनी ईमेल id और पासवर्ड बताएँ.
  3. अपने क्रोम का डाटा डिलीट करके इसको रिसेट कर लीजिये (यह सेटिंग के अन्दर जाकर गहरा होता है)। यह स्टेप आपके लिए मुश्कुइल हो सकता है, लेकिन जिसको मोबाइल आता है, उसने बस एक बटन ही दबाना है।
  4. या फिर अपना मोबाइल चेंज करिए।
  5. या फिर एक बार आप मेरे से मिल लीजिये। मैं लॉग इन भी करा दूंगा और टेलीग्राम notifs भी सेट कर दूंगा।
  6. लेकिन आपके पास एक और भी तरीका है, खुद की ईमेल id के थ्रू अकाउंट क्रिएट करके लॉग इन करना।

यह तरीका 1-2 स्टेप लम्बा है, लेकिन यह एरर बाय पास हो जाएगी.
इसके लिए आपको उसी स्क्रीन पर निचे ‘Create New Account’ पर क्लिक करना होगा और आपके सामने यह स्क्रीन आ जाएगी…

  • इसमें आपको अपनी चाहत की ईमेल id, अपनी चाहत का कोई यूजर name, और आपका नाम और अपनी चाहत का पासवर्ड भरना होगा। ऐसा करने के बाद आपकी भरी हुई ईमेल id पर ‘एक्टिवेशन’ का एक लिंक आएगा, उस मेल में दिए लिंक पर क्लिक करके ही आपका अकाउंट क्रिएट होगा। और उसके बाद जब भी आप लॉग इन करना चाहेंगे, तो वोही ईमेल id और पासवर्ड भरना होगा।

  • निश्चित ही, पहले वाला तरीका, जिसमें सिर्फ जीमेल या फेसबुक के बटन पर क्लिक करके ही लॉग इन किया जा सकता है। दुसरे तरीके से बहुत ज्यादा आसान है (हालाँकि एक बार लॉग इन करने के बाद आपको कई महीने दोबारा लॉग इन की जरूरत नहीं पड़ेगी, या फिर जब तक आप खुद लोग आउट नहीं कर देते)। इसलिए अगर आप अमरीक सिंह रोड पर एक बार हमारे ऑफिस में आ सकते हैं, तो हम आपका मोबाइल चेक करके (फ्री) सेट कर देंगे।

  • अगर इस एरर का सलूशन हो गया तो आप बड़ी ही आसानी से अपना पहला msg डाल सकते हैं (चाहें तो यह पोस्ट देख कर)

  • वरना मुझे जब मर्जी 94 7878 4000 पर व्हाट्सप्प भी कर सकते हैं। (काल मत करें प्लीज)

2 Likes