बठिंडा में एक व्यक्ति को, जो शुरू से ही ड्राइविंग करता आ रहा है, ड्राइविंग की जॉब चाहिए।
परस राम नगर में रहता है।
अभी वो किसी डॉक्टर के पास ड्राइवर था, लेकिन उस को किसी घेरलु बजह से कुछ देर के लिए वो जॉब छोड़नी पड़ गई और फिर उसको वो जॉब मिली नहीं।
पेशे से वो पहलवानी का भी थोड़ा बहुत शोक रखता है। बहुत ही भला बंदा है। जब मैं उससे मिला तो बहुत ही अच्छा लगा।
बहुत बार आ चुका है मेरे पास बेचारा।
भीम ड्राइवर
8437846429