थप्पड़ मूवी रिव्यू

बड़े पर्दे पर तापसी पन्नू की फिल्म थप्पड़ रिलीज हो गई है, फिल्म वास्तव में उन सभी के गाल पर थप्पड़ है जो अभी भी यही सोचते हैं कि बॉलीवुड में फ़िल्में सिर्फ मेल स्टार्स के दम पर चलती हैं, फिल्म को डायरेक्ट किया है अनुभव सिन्हा ने, जो अपने अनुभव का जादू कहीं बार सिल्वर स्क्रीन पर दिखा चुके है, इस बार भी वो ऐसा करने में कामयाब हुए है, तापसी के साथ फिल्म में दिया मिर्जा, कुमुद मिश्रा, रत्ना पाठक शाह, जैसे और भी मंजे हुए कलाकार है, जो ना ही अपने रोल में बाखूबी फिट हुए , बल्कि सभी ने अपने रोल के साथ पूरा जस्टिस भी किया , फिल्म की कहानी के बारे में बात करे तो फिल्म के ट्रेलर से कहानी का पता चलता है , पर फिल्म की कहानी ही फिल्म की हीरो है, जिसको अनुभव सिन्हा ने बड़ी खूबसूरती से पर्दे पर उतारा है, इसलिए जब आप फिल्म देखे गए तो आप फिल्म का एक भी सीन मिस नहीं करना चाहोगे, फ़िल्म इतनी शानदार है, आप बड़ी जल्दी कहानी के साथ इन्वॉल्व हो जाते है, और फिल्म खत्म होते होते आपको कहीं मैसेज देती है. चाहे आप पैरंट्स है या हस्बैंड वाइफ है सभी को यह मूवी जरूर देखनी चाहिए.

अगर आप थप्पड़ मूवी देख चुके है तो, आपको यह मूवी कैसी लगी कॉमेंट करके जरूर बताएं…

धन्यवाद.

1 Like